
चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि चीनी सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
लेकिन रोजाना कोरोना वायरस की वजह से सैकड़ों चीनी नागरिक संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार सुबह तक मिले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से 717 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 34,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों का कहना है कि चीन में 17 साल बाद किसी संक्रमण का प्रलय आया है। इससे पहले 2002-03 में सार्स संक्रमण की वजह से पूरे देश में लगभग 650 लोग मरे थे।
जानकारी के मुताबिक अब सरकार ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए सभी नागरिकों को घर के भीतर ही रहने का नियम लागू किया है। इसके अलावा हर एक परिवार से सिर्फ कुछ ही लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत है। चीनी सरकार अब वायरस पर नियंत्रण के लिए ड्रोन के जरिए भी दवाओं का छिड़काव करवा रही है।

Leave a comment