Corona Virus Meeting: कोरोना को लेकर मंथन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की उच्च अधिकारियों के साथ बैठक

Corona Virus Meeting: कोरोना को लेकर मंथन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की उच्च अधिकारियों के साथ बैठक

www.khabarfast.com

प्रदेश में कोरोना को लेकर मंथन जारी

डिप्टी सीएम की उच्च अधिकारियों के साथ बैठक

यूपी में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा- डिप्टी सीएम

आगरा में भी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की बैठक

आगरा में कोरोना को लेकर दिए गए निर्देश  

कानपुर: कानपुर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कानपुर में हर दिन सैकड़ों की संख्या में पॉजिटिव मरीज आ रहे है. शहर में अब तक कोरोना से दो सौ से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसको लेकर सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कानपुर पहुंचे. डिप्टी सीएम ने आला अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर मंथन किया.

सोमवार को हुई बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज COVID-19 से गंभीर संमस्या पैदा हो गई है. सभी स्थानों पर एक जिम्मेदार अफसर होगा, जो कोर्डिनेट करेगा. डिप्टी सीएम का कहना है कि आप सभी शारीरिक दूरी बनाकर रखे. वही नोडल अधिकारियों पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ ज्यादा समय मीटिंग नहीं की जा सकती है. उनका समय महत्वपूर्ण है.

बैठक में बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कानपुर और लखनऊ में मरीज बढ़ रहे है. कोरोना रिपोर्ट किसी भी कीमत में 48घंटे में मिलेगी और जो बीमार है, वो अपने आपको आइसोलेट रखे. जिससे लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके. प्रदेश में मृत्यु दर का आंकड़ा बढ़ रहा है. साथ ही साथ नोडल अधिकारीयों पर भी जांच बैठ सकती है. कानपुर को स्वच्छ और गंदगी मुक्त करना है. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना,मंत्री नीलिमा कटियार,सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के साथ मंडलायुकर समेत तमाम अधिकारी मौजूद है.

 

Leave a comment