चीन में कोरोना वायरस का कहर

चीन में कोरोना वायरस का कहर

चीन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से चीन में अबतक 490 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं। वहां सिर्फ मंगलवार को 65लोगों की मौत हुई है। ये सभी मौतें हुबेई प्रांत के वुहान में हुई हैं।

दुनिया भर में फैलते कोरोना वायरस को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर चुका है। कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं।

कोरोना वायरस के कारण चीन में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले बताया है कि वहां अबतक 490 लोगों की मौत हो चुकी है और कन्फर्म केस की संख्या 24324 तक पहुंच गई है। इनमें 3,887 कन्फर्म केस मंगलवार को सामने आए हैं। चीन का हुबेई प्रांत कोरोना का केंद्र बना हुआ है। मंगलवार को सभी 65 मौतें हुबेई के वुहान में हुई हैं। मंगलवार को 431 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है और 262 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 1.85 लाख लोगों की मेडिकल जांच चल रही है।

इस बीच कोरोना वायरस से मुकाबला के लिए चीन ने 10 दिनों के अंदर 1000 बेड वाला अस्पताल बनाकर तैयार कर लिया है। जबकि 1300बेड वाला दूसरा अस्पताल बुधवार को बनकर तैयार हो जाएगा। दिनोंदिन चीन में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।

Leave a comment