
नई दिल्ली:देश-दुनिया में कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। चीन में कोरोना कहर बनकर बरस रहा हैं। बता दें कि चीन ने अपनी जैसे ही जीरो कोविड पॉलिशी में ढील दी वैसे ही कोरोना के हजारों केस सामने आने लगे। इतनी ही नहीं चीनी आधिकारियों का कहना हैं कि अभी देश में दो और लहरे आएंगी।
दरअसल कोरोना ने चीन में फिर से अपने पैर पसाने शुरू कर दिए हैं। चीन में पहली लहर शुरू हो गई हैं। वही कहा जा रहा हैं कि अभी दो ओर लहरें आने वाली हैं। जिसमें चीन की हालत खबर हो सकती हैं। एक्सपर्ट का कहना हैं कि चीन में तीन कोरोना की लहर आएंगी जिसमें पहली लहर की शुरूआत हो गई हैं। वहीं चीन की राजधानी में कोरोना बड़े ही तेजी के साथ फैल रहा हैं। और अब इससे मौतें भी होने लगीं हैं।
कहा जा रहा हैं कि राजधानी बीजिंग की 70 फीसदी आबादी इस वायरस की चपेट में आ चुकी है, जिस कारण लाखों लोग अपने घरों में कैद हैं।जीरो-कोविड पॉलिसी हटाने के बाद ये पहली बार है जब सरकार ने कोरोना से मौतें होने की बात मानी है।एक ओर चीन कोरोना की लहर से जूझ रहा हैं वहीं दूसरी ओर 21 जनवरी से चीन का लूनार न्यू ईयर भी शुरू हो रहा है और इस वजह से लोग ट्रैवल करेंगे, जिस कारण दूसरी लहर शुरू होगी।इस दौरान लाखों लोग ट्रैवलिंग करते हैं इसलिए जनवरी के आखिर से दूसरी लहर शुरू हो सकती है जो मिड-फरवरी तक चलेगी। जबकि, तीसरी लहर फरवरी के आखिर से शुरू होने का अंदेशा है।
क्यों बढ़ रहा है संक्रमण?
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि चीन के शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह ओमिक्रॉन है। उनका कहना है कि ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट्स BA.5.2 और BF.7 तेजी से फैल रहे हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने BF.7 को सबसे तेजी से फैलने वाला वायरस बताया है। इस वैरिएंट की वजह से बीजिंग में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, क्योंकि हजारों लोग फीवर क्लीनिक के बाहर खड़े हैं, जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है।
Leave a comment