Corona Virus Bollywood: सलमान खान और ऋतिक रोशन को भी सताया कोरोना वायरस का डर, कैंसल किया USA और कनाडा का कॉन्सर्ट

Corona Virus Bollywood: सलमान खान और ऋतिक रोशन को भी सताया कोरोना वायरस का डर, कैंसल किया USA और कनाडा का कॉन्सर्ट

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान और ऋतिक रोशन को भी कोरोना वायरस का डर सता रहा है. यही वजह है कि सलमान खान और ऋतिक रोशन ने कनाडा और अमेरिका का ट्रीप कैंसलकर दिया है.  देशभर भर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा हैं. दुनियाभर में दहशत का माहौल बना हुआ हैं. कोरोना वायरस की वजह से इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ता दिखाई दे रहा हैं.

दरअसल, बॉलीवुड दंबग सलमान खान का 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक अमेरिका और कनाडा में परफॉर्म करना था. जोकि 10 दिनों का था. सलमान खान का और ऋतिक रोशन का अमेरिका और कनाडा के कॉन्सर्ट को एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान ने आयोजित किया था. ऋतिक को 10 अप्रैल से नौ दिन का अमेरिकी टूर करना था, जो कि अब कैंसल कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों स्टार्स के कॉन्सर्ट अटलांटा, न्यू जर्सी, डेट्रॉइट, बॉस्टन, टोरंटो, डलास, हॉस्टन, सैन जोस और सियाटल में होने थे.

जानलेवा कोरोना वायरस केचलते कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है. खबरों की मानें तो सलमान खान और ऋतिक रोशन यह कॉन्सर्ट कोरोना वायरस के खत्म होने तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपकमिंग की फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग में व्यस्त हैं. प्रभूदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म राधे इस साल ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. खास बात यह है कि ईद पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. यानि इस ईद बॉक्स ऑफिस पर सलमान की राधे और अक्षय कुमार के लक्ष्मी बम के बीच महामुकाबला होने जा रहा है.

Leave a comment