Corona Virus Attack: इंडिगो अब यात्रा की तारीख में बदलाव पर नहीं लेगा शुल्क

Corona Virus Attack: इंडिगो अब यात्रा की तारीख में बदलाव पर नहीं लेगा शुल्क

नई दिल्ली: देश की बड़ी विमानन सेवा कंपनी इंडिगो ने अपने ग्राहकों के लिए कोरोना के खतरे के बीच राहत दी है. इंडिगो अब सीमित अवधि की यात्रा में तारीखों के बदलाव पर शुल्क नहीं लेगा. कंपनी ने इस संबंध में घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि जिन यात्रियों ने 12 से 31 मार्च के बीच की यात्रा के लिए टिकट बुक कराए हैं वे अब बिना शुल्क लिए तारीखों में बदलाव कर सकते हैं. साथ ही इन तारीखों के बीच भी कराए गए टिकटों पर फेरबदल का शुल्क नहीं लगेगा.

दरअसल कोरोना की वजह से यात्रियों द्वारा अचानक अपने कार्यक्रम में फेरदबल किया जा रहा है, कोरोना से सुरक्षा के लिहाज से लोग अपनी यात्रा की तिथि परिवर्तित करना चाहते हैं जो कि अब बिना कोई शुल्क दिए तारीखों में फेरबदल कर सकते हैं. घोषणा के पहले यात्रियों को निर्धारित शुल्क तारीखों में फेरबदल पर कंपनी को देना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

कंपनियां भी चाहती हैं लोग कोरोना से सुरक्षित रहें इसीलिए लेाग अब बेधड़क अपनी यात्रा के शेड्यूल में फेरबदल का लाभ उठा सकते हैं. यात्रियों को इस स्थिति में उतने किराये का भुगतान करना होगा जो उसकी अगली यात्रा में अतिरिक्त हो. यात्रा में बदलाव की सुविधा यात्रा के तीन दिन पहले तक होगी.

Leave a comment