
नई दिल्ली: कोरोना की चौथी लहर ने अब बॉलीवुड में एंट्री कर ली है और फिल्मों के सितारों पर अपनी कहर बरसाना शुरू कर दिया है। बता दें कि खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार भी इसकी चपेट में आ गए है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। वहीं कोरोना की चपेट में आने से वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
दरअसल, इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसलिए अक्षय कुमार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन कोरोना की चपेट में आने के चलते वो इसमें शामिल नहीं हो पाएँगे। बता दें कि एक्टर दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए है।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि वास्तव में Cannes2022 पर इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था, लेकिन मैंने कोविड का टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक्टर ने कहा कि कान्स 2022 में इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए मैं बहुत एक्साइटेड था, लेकिन दुख की बात है कि मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके चलते अब मैं आराम करूंगा। कान्स के लिए अनुराग ठाकुर आप और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।
वहीं बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि, अक्षय का नाम हमारी कोविड पॉजिटिव मरीजों लिस्ट में शामिल नहीं है। हो सकता है उन्होंने अपना टेस्ट घर में ही करवाया हो। अक्षय को कोविड पॉजिटिव मार्क करने के लिए ऑफिशियल ऐप का उपयोग करना होगा। इसके साथ ही स्टैंडर्ड प्रोसीजर के हिसाब से उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन रहना होगा।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की 3 जून को मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में फिल्म सेल्फी की शूटिंग खत्म की है। वह राधिका मदान के साथ अपनी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू की है। 11 अगस्त को एक्टर की रक्षाबंधन फिल्म रिलीज होगी। वहीं अक्टूबर में अक्षय की फिल्म राम सेतु रिलीज होगी।
Leave a comment