Corona Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार, एक दिन मे हुई 311 की मौत

Corona Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार, एक दिन मे हुई 311 की मौत

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में देश में कोरोना के मरीजों में बड़ा उछाल देखा गया है. 11 हजार  929 नए केस की पहचान की गई है. 24 घंटे में कोरोना की वजह से 311 मरीजों की जान गई है. अब तक 9195 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. साथ ही  1 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं.

आपको बता दें कि, कोरोना महामारी खत्म होने का नाम नही ले रही है.देशभर में कोरोना से अब तक 9195 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 320922 तक पहुंच गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 149348 है जबकि 162379 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना से 311 मौत हुई है. वहीं लखनऊ में  शनिवार को जांच किए गए 2523 सैंपल में 63 पॉजिटिव है. इनमें लखनऊ के 23, बाराबंकी के 15, हरदोई के 07, संभल के 05, अयोध्या फैजाबाद के 09, शाहजहांपुर के 04 मरीज हैं.

वहीं हरियाणा में शनिवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत, 430 नए केस सामने आए. कुल मरीजों का आंकड़ा 6956 पर पहुंचा. साथ ही दिल्ली में दिल्ली सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि 10 से 49 बेड वाले अस्पताल या नर्सिंह होम अब कोविड फैसिलिटी में तब्दील होंगे.

Leave a comment