
नई दिल्ली : पूरी दुनाया में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं भारत में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. जिसकी वजह से सबकी जिंदगीयों पर बहुत गहरा असर भी पड़ा है.देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 हजार को पार कर गया है. देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 78 हजार 3 है. इसमें से 26 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2549 लोग जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 3722 नए मामले सामने आए और 134 मौतें हुई हैं.
वहीं देश में अभी भी 49 हजार 219 केस एक्टिव हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है.हां मरीजों की संख्या 26 हजार के करीब पहुंच गई है पार कर चुकी है. मरने वालें लोगें की तादाद भी 975 तक जा पहुंची है. गुजरात में भी कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 9 हजार 267 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वाले मरीजों की तादाद 566 है.साथ ही तमिलनाडु में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. अब तक यहां 9 हजार 227 केस निकले है, जिसमें से 64 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 998 है, जिसमें 106 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही राजस्थान में 4328 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 121 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एमपी और यूपी में भी रोज ही कोरोना के मरीजों मे इजाफा देखने को मिल रहा है. यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या3729 हो गई है और एमपी में 4173 मामलसे सामने आए है.
Leave a comment