Corona Update in India: देश में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 1700 के करीब केस सामने आए, 23000 के पार हुई संख्या, अब तक 731 की गई जान

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में अब अपने चरम पर पहुंच गई है. बीते कई दिनों से एक दिन में 1500 के आसपास मामले बढ़ रहे हैं और यही वजह है कि संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और अब 23000 को भी पार कर गया है. संक्रमण की भयानक स्थिति का अंदाजा इतने से ही लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में ही 1700 के करीब मामले सामने आए हैं. निजी आंकड़ों के आधार पर अब तक कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 23222 हो गई है. आज ही शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 58, राजस्थान में 36 और ओडिशा में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 23077 है इनमें से 17610 का इलाज चल रहा है, 4749 ठीक हुए हैं और 718 की मौत हुई है.
बता दें कि पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 7 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है जो कि चिंता की बात है. बीने दिन यानी गुरुवार को लगभग 1700 मामले सामने आए. एक दिन में यह मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1580 संक्रमित मिले थे. 18 अप्रैल को देश में 15724 मरीज थे. तब से लेकर गुरुवार तक 7315 मरीज बढ़े हैं. यानी 5 दिन 46.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि राहत की बात है कि कई राज्यों में संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों से राहत जरूर मिली है. अब तक छोटे और कम मरीज ही सही पर गोवा, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद त्रिपुरा भी कोरोना मुक्त हो गया है. बता दें कि गोवा में 7, अरुणाचल में 2, जबकि मणिपुर और त्रिपुरा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया था.
केरल में चार महीने के बच्चे की मौत
अगर मौतों की बात करें तो देश में गुरुवार को 43 संक्रमितों ने दम तोड़ा था. वहीं कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 14 और गुजरात में 9, मध्य प्रदेश में 6 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 3-3 की जान गई. राजस्थान, दिल्ली और तमिलनाडु में 2-2 लोग इस बीमारी से मारे गए. वहीं, कर्नाटक, तेलंगाना और पंजाब में एक-एक की जान गई. देश भर में अब तक 731 लोगों की जान जा चुकी है. आज सुबह ही केरल के मल्लपुरम में चार महीने के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई.
बता दें कि इस समय महाराष्ट्र की हालत बेहद खराब है और 24 घंटे में रिकॉर्ड 778 पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले 21 अप्रैल को 552 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं. गुरुवार को इस बीमारी से राज्य में 14 मौत हुईं. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 283 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कल जहांगीरपुरी की चर्चा रही क्योंकि यहां 46 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
Leave a comment