Corona Update In China: चीन में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना, भारत को लाॅकडाउन में सावधान रहने की इसलिए है जरूरत!

पेइचिंग: भारत में लाॅकडाउन का इन दिनों बेहद सख्ती से पालन किया जा रहा है. समय रहते केंद्र सरकार ने इसका निर्णय लिया और आज भारत कुछ हद तक कोरोना के कहर से कई देशों की अपेक्षा सुरक्षित नजर आ रहा है. दरअसल लाॅकडाउन के बाद एक बार फिर यदि सतर्कता न बरती गई तो हालात वैसे होंगे जैसे चीन में हो गए है. दरअसल चीन में लाॅकडाउन खत्म कर दिए जाने के बाद वहां जीवन पटरी पर लौट आया था जिसके बाद वहौ फिर से कोरोना संक्रमण ने पैरा पसारना शुरू कर दिया है.
पर पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 100 नए मामले सामने आए जो हाल के कुछ सप्ताह की तुलना में एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि 63 ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें लक्षण नहीं थे जिसके बाद देश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 82,052 हो गई है. चीन में इस तरह के समाचारों के बाद पूरी दुनिया अब सतर्क हो गई है और आशंका है कि लाॅकडाउन के लंबे समय के बाद भी यह लौट रहा है.
लाॅकडाउन को खत्म कर दिया था
सभी को पता है चीन ने दुनिया को हाल ही में यह दिखाने की कोशिश की थी कि उसने मानो कोरोना पर नियंगत्रण कर लिया हो और कई शहरों से उसने लाॅकडाउन को खत्म कर दिया था. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक शनिवार तक देश में 1,280 मामले ऐसे थे जो विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं. इनमें से 481 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 799 का अब भी इलाज चल रहा है जिसमें से 36 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आयोग ने बताया कि शनिवार को चीनी भूभाग से सामने आए 99 मामलों में से 97 वे हैं जो हाल में विदेश से लौटे हैं. शनिवार को ही 63 ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें संक्रमण की पुष्टि तो होती है लेकिन लक्षण नजर नहीं आते. इनमें भी 12 ऐसे लोग हैं जो विदेशों से संक्रमित होकर लौटे हैं. एनएचसी ने कहा कि विदेशों से संक्रमण लेकर आए 332 लोगों समेत ऐसे 1,086 मामले अब भी डॉक्टर की निगरानी में हैं.
दुनिया इस समय कोरोना का सामना कर रही है लेकिन डर इस बात का है कि अब तक इसकी दवा नही खोजी जा सकी है इसलिए दुनिया के तमाम देश लाॅकडाउन को ही प्रभावी हथियार मान रहे हैं और इसलिए भारत में भी लाॅकडाउन पर सख्ती बरती हुई है. दरसअल चीन में कोरोना वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में इसके प्रसार पर नियंत्रण पा लेने के बाद कोविड-19 मामलों का फिर बढ़ना चिंता का विषय बन गया है खासकर जब चीन ने पूरे देश में सामान्य गतिविधियों को बहाल करने की अनुमति दे दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में समूह स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी सामने आने के बाद आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने लोगों से रक्षात्मक उपायों को मजबूत करने और भीड़ लगाने से बचने को कहा है. कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहे अन्य देशों में फंसे चीनी नागरिकों के चीन सरकार की मदद से देश लौटने के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. इसलिए चीन में जो हुआ इसके बाद कई देश और भारत भी सतर्क हो गया है. फिलहाल भारत में लाॅकडाउन को लेकर भले ही घोषणा न हुई हो पर कई राज्य इसकी सीमा पहले से ही बढ़ा चुके हैं.
Leave a comment