लगातार बढ़ रहा है चीन में कोरोना का कहर

लगातार बढ़ रहा है चीन में कोरोना का कहर

कोरोना से चीन में रविवार को 97 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,062 नए कन्फर्म केस सामने आए। जानकारी के मुताबिक चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि अबतक कोरोना से 908 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना का केंद्र हुबेई हैं और वहां रविवार को सबसे ज्यादा 91 लोगों की मौत हुई। रविवार को कोरोना के 4,008 नए संदिग्ध केस सामने आए। 296 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। इस तरह अबतक कुल 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।, जबकि कुल संदिग्ध केस की संख्या 23, 589 है। कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 40,171 तक पहुंच गई है।

नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक हुबेई के बाहर कुल 444 नए कन्फर्म केस रविवार को सामने आए। इससे पहले हुबेई के बाहर सोमवार को 890, मंगलवार को 731, बुधवार को 707, गुरुवार को 696, शुक्रवार को 558 और शनिवार को 509 कन्फर्म केस सामने आए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल ट्रेड्रॉस एडोनम ने बताया कि चीन से जवाब मिलने के बाद एक टीम चीन जाएगी। उम्मीद है कि विशेषज्ञों की यह टीम अगले सप्ताह के शुरू में चीन के लिए रवाना हो जाएगी।

Leave a comment