
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में तेज रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार जा चुका है.दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 2,86,64,220 हो गई है. दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 2.05 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.वहींभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 77 हजार से ज्यादा हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामलों के साथ अब तक के रिकॉर्ड केस सामने आए हैं.
आपको बता दे कि, अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 66,36,266 हो गई है, जबकि वहां 1,97,421 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत, ब्राजील, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,201 मौतें हुईं हैं. देश में अ ब तक 77,472 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 3624196 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,201 मौतें हुईं हैं. देश में अब तक 77,472 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 3624196 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
वहीं बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.55 लाख के पार पहुंच गई है. बिहार में अब तक 1,39,458 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,240 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 83,619 तक पहुंच गई है. वहीं झारखंड में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में शुक्रवार को 961 नए संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 59,040 हो गई है.
बता दें कि, महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना पीडित राज्यों में से एक है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 24 हजार 886 नए मामले सामने आए हैं.
Leave a comment