
Hijab Controversy: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा एक सरकारी समारोह में नवनियुक्त मुस्लिम महिला डॉक्टर के हिजाब हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसे लेकर जेडीयू ने सफाई दी। बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने कहा है कि विपक्ष के और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग हमारे नेता को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जमा खान ने कहा कि हमारे नेता को लोग बोल रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि देश में बेटियों का सबसे ज्यादा सम्मान हमारे नेता ने किया है।
सीएम उस बेटी को सम्मान और प्यार से हिजाब हटाने के लिए बोल रहे थे, ताकि दुनिया उसकी कामियाबी के बाद उनका चेहरा देख सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जो नीतीश की मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं, ये उनकी सोच है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
बिहार में नवनियुक्त एक मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर उस समय असहज दिखाई दी थी, जब सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र देते वक्त उसके चेहरे से हिजाब हटा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। सीएम सचिवालय के कार्यक्रम के दौरान 1 हजार से ज्यादा आयुष डॉक्टरों को अप्वाइंटमेंट लेटर बांटे जा रहे थे।
सीएम ने जताई नाराजगी
सीएम ऑफिस के अनुसार, नियुक्त डॉक्टरों में 685 आयुर्वेद, 393 होम्योपैथी और 205 यूनानी पद्धति के डॉक्टर शामिल हैं। इनमें से 10 अभ्यर्थियों को सीएम नीतीश ने खुद मंच से नियुक्ति पत्र सौंपे। वहीं बाकी को ऑनलाइन माध्यम से पत्र दिए गए। नुसरत परवीन का नंबर आया तो वो चेहरे पर हिजाब के साथ आईं। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये क्या है। फिर मुख्यमंत्री उनके चेहरे से हिजाब खुद हटा दिया।
Leave a comment