‘हो रही केजरीवाल की हत्या की साजिश’, सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

‘हो रही केजरीवाल की हत्या की साजिश’, सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Arvind Kejriwal In Tihar Jail: AAP ने CM केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 21 मार्च से 31 मार्च तक CM केजरीवालED की कस्टडी में थे। 20-22सालों से CM केजरीवाल को डायबिटीज है और वह पिछले 12 सालों से इंसुलिन ले रहे हैं। अगर इंसुलिन लेने वाले मरीज की शुगर बढ़ती है तो  इंसुलिन से ही कंट्रोल किया जा सकता है।

तिहाड़ जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कहा, ‘एक सामान्य डॉक्टरजेल में मौजूद है। वह वहां किस तरह से नियुक्त किए गए मुझे नहीं पता। ये सभी हेरफेर उनकी सिफारिशों पर की जा रही है और CM केजरीवाल को इंसुलिन से वंचित रखा जा रहा है। वह रोजाना 50 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। उनकी डायबिटीज इंसुलिन से ही कंट्रोल हो सकती है। जेल में उन्हें इसकी जरूरत है, लेकिन फिर भी उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर इंसुलिन नहीं दे रहे हो तो मेरे डॉक्टर से वीडियो कॉल पर कंसल्टेशन की दे दीजिए। लेकिन इससे भी तिहाड़ जेल प्रशासन इंकार रहे हैं।‘

उन्हें दवा नहीं दी जा रही

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘तिहाड़ जेल केंद्र सरकार के अधीन है। अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है ऐसा वहां का प्रशासन कह रहा है। जब उन्हें इंसुलिन की जरूरत तब दे देंगे। कल तक कह रहे थे कि हमारे पास सभी स्पेशलिस्ट हैं और जेल में अस्पताल, क्लीनिक, बेड, इंसुलिन सबकुछ है। केजरीवाल झूठ बोल‌ रहे हैं। लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली एम्स को जेल में चिट्ठी लिखकर डायबिटीज एक्सपर्ट भेजने के लिए कहा है। ED की कस्टडी में CM केजरीवाल का शुगर लेवल 46हो गया था। लेकिन फिर भी उन्हें दवा नहीं दी जा रही है। '

'धीमा जहर' दिया जा रहा

इसके पहले कल यानी 20 अप्रैल,शानिवार को आम आदमी पार्टी नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में 'धीमा जहर' दिया जा रहा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल का इंसुलिन लेवल लगातार बढ़ रहा है लेकिन उन्हें इंसुलिन की खुराक नहीं दी जा रही है। आप नेता ने दावा किया, 'अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिशें चल रही हैं।'

Leave a comment