
नई दिल्ली : बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री के नाम से जानी जाने वाली कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल का विवादों से चोली-दामन का साथ है.कुछ दिनों पहले कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक समुदाय के खिलाफ विवादित ट्वीट किया था, जिसकी वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. और अब उनके सपोर्ट में आई उनकी बहन कंगना पर भी केस दर्ज किया गया है.
क्या था मामला...
दरअसल यूपी के शहर मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हमला हुआ था, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था. इसी पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक समुदाय के बारे में अपशब्द कहे थे. जिसके बाद ट्विटर ने इस पर एक्शन लेते हुए ट्वीट के बाद रंगोली चंदेल का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर करके अपनी बहन का सपोर्ट भी किया था.
अब इस विडियो के खिलाफ वकील काशिफ खान ने केस दर्ज कराया है. वकील ने मीडिया से बात करते हुए बताया की कंगना ने जो विडियो अपनी बहन के सपोर्ट में बनाया है, उसमें कंगना ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है. उन्होने बताया विडियो में कंगना एक समुदाय पर निशाना साध रही हैं और आतंकवाद जैसे शब्द का प्रयोग कर रही हैं. वकील ने आगे कहा है, कि मैं चाहता हूं कंगना पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.
कंगना और उनकी बहन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है,ये पहला मामला नही है जब कंगना और उनकी बहन विवादो में आई हैं. इससे पहले भी रंगोली सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधते रहती हैं.
Leave a comment