
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 में मनोरंजन का तड़का जारी हैं। शो की टीआरपी की बात करें तो इसमें भी शो चार चांद लगा रहा हैं। हाल ही के एपिसोड में आपने देखा होगा कि टीना को कुछ घंटों के लिए घर से बेघर कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद टीना की घर वापसी हो गई थी। वहीं अब नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ हं जिसमें एक नहीं तीन राजा की ताजपोशी हुई हैं।
दरअसल आने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी का टास्क हुआ जिसमें तीन राजा बनाएंगे। बता दें कि कैप्टेंसी की दावेदारी में प्रियंका चाहरा चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता का नाम है। बात करें साजिद खान की उनके ग्रुप में शिव, निम्रत, एमसी स्टेन और अब्दू हैं। साजिद खान को हमेशा इन लोगों की साइड देते देखा हैं लेकिन इस कैप्टेंस टास्क में साजिद सुंबुल, प्रियंका और सौंदर्या की साइड लेते नजर आ रहे है और इसमें से ही कैप्टेंन बनाने की बात कहीं जा रही हैं। वहीं बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि, इस बार घर में तीन कैप्टन होंगे। वहीं कैप्टेंसी टास्क को लेकर साजिद के ग्रुप में दरार देख गई हैं।
प्रोमो में साजिद की शिव और निमृत के साथ बहस होती हैं, क्योंकि साजिद सुंबुल, प्रियंका और सौंदर्या को कैप्टन बनाना चाहते हैं, जबकि निमृत और शिव इसके खिलाफ हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि, वह प्रियंका को कैप्टन बनता नहीं देख सकती हैं। वहीं, एमसी स्टेन शालीन, टीना और सुंबुल तौकीर को कैप्टन बनाने की बात कहते हैं। उसके बाद में साजिद कहते हैं कि, वह शिव और निमृत को टेस्ट कर रहे हैं। निमृत शिव से बात करते हुए कहती हैं कि, साजिद ऐढ़ बनकर पेढ़ा खा रहे हैं। हम बेवकूफ नहीं हैं।
Leave a comment