
मैक्सिको :मेक्सिको में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है।जिसमें 18लोगों के मौत हो गई है। यहां घटना मेक्सिको के तमाऊलिपास राज्य के मॉन्टेरी शहर की है। जब सुबह सवारे राजमार्ग पर जा रहे ईंधन से भरे टैंकर और बस में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों वाहनो में आग लग गई। बताया जा रहा है कि टैंकर के ड्राईवर की जान बच गई है। पुलिस ड्राईवर से पूछताछ में लगी है।
तमाऊलिपास में हुए इस हादसे में 18लोगों की जान चली गई। इसमें हर उम्र के लोग शामिल थे। हादसे के बाद पुलिस को सुचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने इस घटना पर बताया कि ये सुबह की घटना है, जब राजमार्ग पर ईंधन से भरे टैंकर और बस की जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी की दोनों वाहनों में आग लग गई और बस के 18लोग ने अपनी जान खो दी। आधिकारियों ने बताया की टैंकर के ड्राईवर की जान बच गई है, उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया हैं। इलाज के दौरान पुलिस ड्राईवर से पूछताछ में लगी है।
इससे पहले दक्षिणी मेक्सिको में तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटना में पलट गई थी। बस हादसे में 9लोगों की मौत हो गई थी और 40लोग घायल हुए थे। बता दें कि दक्षिणी मेक्सिको में तीर्थ यात्रियों को बस कॉर्पस क्रिस्टी पर्व में भाग लेने के बाद उनके गृह राज्य टबैस्को ले जा रही थी।
Leave a comment