दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ठंड ने दी दस्तक, AQI का लेवल हुआ 300 से पार

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ठंड ने दी दस्तक, AQI का लेवल हुआ 300 से पार

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ती हुई नजर आ रही है। सुबह-शाम गर्म कपड़ों और रात में कंबल की जरूरत पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने 7 नवंबर से 9 नवंबर तक सर्दी बढ़ने संभावना बताई है। इसके साथ ही AQI लेवल भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक ठंड महसूस की जा रही है। सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखा जा रहा है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से भी ठंड और बढ़ने लगी है।

दिल्ली की हालत है खराब

वहीं, दिल्ली-एनसीआर वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तो प्रदूषण से हालात खराब है और हवा की क्वालिटी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दूसरी तरफ सर्दी बढ़ने लगी है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाये रहे, हालांकि इस बीच हल्की धूप भी देखी गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज हवा चलने  की संभावना बताई है।

300 से पार AQI

दिल्ली के आनंद विहार में सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 रहा, जो कि बहुत ही खराब स्थिति है। वहीं,  विवेक विहार में भी एक्यूआई 324 दर्ज किया गया।  गुरुवार को भी दिल्ली की हवा बहुत खराब थी। इसकी एक बड़ी वजह पराली को भी माना जा रहा है। गुरुवार को हवा में पराली से होने वाले प्रदूषण का प्रतिशत 21.25 था, जो कि शुक्रवार को 38.89 प्रतिशत रहने की आशंका जताई गई।  गुरुवार को सुबह से ही धुंध की काली चादर छाई हुई थी, जिसकी वजह से ठीक से दिखाई तक नहीं दे रहा था। प्रदूषण की  वजह से आंखों में जलन भी महसूस की गई। 

Leave a comment