Kolkata Rape Murder Case: “प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के लिए यह अंतिम मौका”, CM ममता बनर्जी ने बैठक के लिए फिर बुलाया

Kolkata Rape Murder Case: “प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के लिए यह अंतिम मौका”, CM ममता बनर्जी ने बैठक के लिए फिर बुलाया

Mamta Banerjee Called Doctors: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। आरजी कर कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर डॉक्टरों को बैठक के लिए अपने आवास पर बुलाया है। उन्होंने कहा है कि यह प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के लिए यह अंतिम मौका है। ममता बनर्जी ने इस बैठक का समय शाम पांच बजे रखा है। हालांकि, डॉक्टरों की ओर से अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक होनी तय हो गई थी लेकिन बाद में लाइव स्ट्रीमिंग की मांग को ना मानने के कारण प्रदर्शनकारी डॉक्टर बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

इस कारण नहीं हो पा रही मीटिंग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से बातचीत का यह आखिरी मौका है। सीएम की तरफ से ये भी साफ कर दिया गया है कि बैठक में जो भी बातचीत होगी, उसकी लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी। मगर बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। ऐसे में देखना होगा कि प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स इस मीटिंग में शामिल होने जाते हैं या नहीं। दरअसल, इससे पहले भी ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को बैठक करके मामले सुलाझने के लिए कहा था। उन्होंने बैठक स्थल पर दो घंटों तक इंतजार भी किया था। डॉक्टरों ने बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग करवाने की मांग करने लगे। ममता बनर्जी लाइव स्ट्रीमिंग के तैयार नहीं हुई और इस कारण बैठक नहीं हो पाई। अब एक बार फिर ममता बनर्जी ने बैठक के लिए डॉक्टरों को बुलाया है। अब देखना यह होगा कि क्या डॉक्टर बैठक में भाग ले पाते हैं या नहीं?

सीबीआई मामले की कर रही जांच

 ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में CBIजांच कर रही है। इस मामले में कई खुलासे भी हुए हैं। साथ ही CBIने कोलकाता पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बॉडी को जल्दी जलवा दिया था। इसके साथ ही सीबीआई ने कहा है कि क्राइम सीन की वीडियोग्राफी भी नहीं की गई। सीबीआई ने इस मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष और SHOको भी गिरफ्तार किया है।

Leave a comment