Excise policy Case: सीएम केजरीवाल को हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, गिरफ्तारी को सही ठहराया

Excise policy Case: सीएम केजरीवाल को हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, गिरफ्तारी को सही ठहराया

HC On Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही है। कथित शराब घोटाले में सीबीआई के द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ सीएम केजरीवाल ने होई कोर्ट में याचिका दायर किया था। हाई कोर्ट ने केजरीवाल के द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है और सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को सही माना है। साथ ही केजरीवाल ने जमानत याचिका भी हाई कोर्ट में दायर किया था। कोर्ट ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने को कहा है। गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, उन्हें  सुप्रीम कोर्ट में ईडी मामले में जमानत मिल गई थी।

जज ने क्या कहा?

सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की जज नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि सीबीआई के द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता है कि सीएम की गिरफ्तारी बिना किसी कारण किया गया। गौरतलब है कि ईडी और सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया है। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने हमेशा ही अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया है। आप नेताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ये सब किया जा रहा है। बता दें, 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बीच में उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत भी मिली थी।

शराब घोटाले में पार्टी ही बनी अरोपी

कथित शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया पिछले 16 महीनों से जेल में बंध हैं। उन्होंने इस दौरान कई बार जमानत लेने की कोशिश की लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पाई। हालांकि, सीएम केजरीवाल को ईडी मामले में जमानत मिल गई थी लेकिन बाद में उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि जांच एजेंसी लगातार आबकारी नीति को घोटाला बता रहा हैं। उनका कहना है कि नए आबकारी नीति में कई ऐसे प्रावधान जोड़े गए, जिससे शराब कारोबारियों को अधिक फायदा हुआ। साथ ही जांच एजेंसी ने कहा कि इसके द्वारा इकट्ठा किए गए रुपए का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया। इसी मामले में के कवीता भी लंबे समय जेल में बंद हैं।

Leave a comment