CM Kerjriwal Approves Door To Door Ration Scheme : सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को दी मंजूरी

CM Kerjriwal Approves Door To Door Ration Scheme :  सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को दी मंजूरी

नई दिल्ली : चीन से शुरू हुआ कोरोना महामारी का सिलसिला अब पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है. वहीं भारत में भी कोरोना के केस दिन पर दिन बढते ही जा रहे है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट बैठक में 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' शुरू करने का निर्णय लिया गया है. वहीं इस योजना के लागू होने पर दिल्लीवासियों के घर-घर राशन भिजवाया जाएगा. यानी अब लोगों को राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आपको बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होनें डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे देश में हर सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर अपने राज्य के गरीब लोगों को राशन बांटती है. जब से देश में राशन बंटना शुरू हुआ तब से गरीब लोगों को राशन लेने में बहुत दिक्कत आ रही है. कभी दुकान बंद मिलती है तो कभी मिलावट मिलती है तो कभी पैसा ज्यादा ले लेते हैं.

वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि, पिछले 5 साल में हमने राशन की व्यवस्था में बहुत सुधार किए हैं. आज हमारी कैबिनेट ने जो निर्णय लिए हैं वह किसी क्रांतिकारी निर्णय से कम नहीं है. आज हमने दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन की योजना को मंजूरी दी है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना होगा. इस योजना के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा बल्कि राशन लोगों के घर इज्जत से पहुंचाया जाएगा. एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा, आटा पिसवाया जाएगा, चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.

Leave a comment