Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, 156 दिनों बाद जेल से आएंगे बाहर

Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, 156 दिनों बाद जेल से आएंगे बाहर

CM Arvind Kejriwal Get Bail: कथित आबकारी घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। करीब 156 दिनों के बाद सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे। हालांकि, कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें जमानत दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने यह फैसला सुनाया है। गौरतलब है कि EDके मामले में सीएम केजरीवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी थी। इसके CBIने आबकारी मामले में सीएम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। हालांकि, चुनाव प्रचार के लिए वो कुछ समय के लिए जेल से बाहर आएं भी थे लेकिन 21 दिनों बाद उन्हें वापस जेल जाना पड़ा था। बता दें, आबकारी मामले में इससे पहले मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य आप नेताओं को जमानत मिल चुकी है।

आप नेताओं के बयान आए सामने

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल की जमानत के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “सत्यमेव जयते - सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले।“वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “झूठ और साज़िशों के ख़िलाफ़ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूँ बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था।”

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “सत्यमेव जयते..सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।“ इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी पोस्ट लिखकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा,“लोकतंत्र में तानाशाही नही चलेगी-नही चलेगी।झुकते हैं तानाशाह लड़ने वाला चाहिए।मोदी की अत्याचारी हुकूमत अरविंद केजरीवाल के हौसलों को नहीं तोड़ पाई। जेल के ताले टूट गये केजरीवाल छूट गये। झूठ का पहाड़ गिर रहा है ED CBI BJP के झूठे केस का पर्दाफ़ाश हो चुका है। सत्यमेव जयते!”

Leave a comment