CM Amrinder Singh Submit Memorandum To Governer : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि अध्यादेश के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

CM Amrinder Singh Submit Memorandum To Governer : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि अध्यादेश के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली :  पंजाब में कृषि अध्यादेश पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वहीं किसान सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही राजनीतिक दल भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. इसी बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात की. वहीं सीएम ने राज्यपाल को कृषि अध्यादेश के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा.  

आपको बता दें कि, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की घोषणा की है. साथ ही सीएम अमरिंदर ने कहा कि, आगे भी किसानों के खिलाफ धारा 144के उल्‍लंघन का मामला दर्ज नहीं किया जाएगा. लेकिन,आंदोलन करने वाले किसान कोई यातायात न रोकें.

वहीं सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और कैबिनेट मंत्रियों के साथ राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को कृषि बिलों के खिलाफ ज्ञापन दिया है. जिसके बाद सीएम ने मीडिया से बातचीच के दौरान कहा कि, धारा 144 के उल्लंघन का विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ पहले ही दर्ज की गई एफआईआर वापस ले ली जाएगी. उन्होनें कहा कि, पंजाब कांग्रेस और मेरी सरकार किसानों के साथ थी और आगे भी पूरी तरह उनके साथ खड़ी रहेगी .

Leave a comment