बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा में हुई झड़प और पत्थरबाजी, 4 लोग घायल

बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा में हुई झड़प और पत्थरबाजी, 4 लोग घायल

Ram Navami Violence: बुधवार को रामनवमी के पर्व पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी शोभायात्रा में झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। दरअसल, बंगाल के शक्तिपुर इलाके में रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था तभी लोग अपनी छतों से जुलूस के ऊपर पथराव करने लगे।

देखते ही देखते झड़प काफी बढ़ गई जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेज दिया गया है। वहीं भाजपा की बंगाल इकाई ने आरोप लगाया है कि रैली के ऊपर पथराव किया गया है और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

भाजपा नेता ने लगाए आरोप

 भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "रामनवमी पर जुलूस निकाले जाने के लिए प्रशासन अनुमति ली गई थी, पर शक्तिपुर, बेलडांगा-II ब्लॉक, मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर हमला कर दिया। अजीब बात है, इस बार, ममता पुलिस इस भयानक हमले में उपद्रवियों के साथ शामिल हो गई। उन्होंने कहा कि, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी ताकि शोभायात्रा अचानक समाप्त हो जाए, राम भक्तों पर गोले दागे गए।''

बंगाल की सीएम ने दी थी चेतावनी

बता दें, ये घटना सीएम ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर दंगे भड़कने की चेतावनी के कुछ दिनों बाद हुई है। उन्होंने सोमवार को कहा था कि "आज भी, सिर्फ बीजेपी के निर्देश पर मुर्शिदाबाद के DIG को बदल दिया गया। अब, अगर मुर्शिदाबाद और मालदा में दंगे होते हैं, तो जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी। बीजेपी दंगे और हिंसा भड़काने के लिए पुलिस अधिकारियों को बदलना चाहती थी।" अगर एक भी दंगा होता है, तो ईसीआई जिम्मेदार होगा क्योंकि वे यहां कानून व्यवस्था की देखभाल कर रहे हैं।

Leave a comment