CISF Takes Over Safety Of Statue Of Unity : सीआईएसएफ ने संभाला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा का जिम्मा, तैनात किए गए 272 जवान

CISF Takes Over Safety Of Statue Of Unity : सीआईएसएफ ने संभाला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा का जिम्मा, तैनात किए गए 272 जवान

नई दिल्ली :  गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ  यानी कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने संभाल लिया है।. वहीं इसकी सुरक्षा के लिए 352जवानों की स्वीकृति दी गई है लेकिन अभी 272जवानों के साथ व्यवस्था संभाल ली गई है.

 सीआईएसएफ की यह इकाई एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की देखरेख में इस प्रतिमा को चौबीसों घंटे सशस्त्र सुरक्षा कवच देगी. वहीं सीआईएसएफ कई महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा कवर प्रदान करती है. स्टैव्यू ऑफ यूनिटी को सुरक्षा देने के साथ सीआईएसएफ द्वारा दिए जाने वाले सुरक्षा कवर की संख्या बढ़कर 350हो गई है.

बता दें कि, यह मूर्ति लौह पुरुष और देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 182मीटर 597फीट है. यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध के सामने स्थित है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का परिसर 7ऑपरेशनल गेट और एक इमरजेंसी गेट के साथ 23एकड़ में फैला हुआ है.

साथ ही अभी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में अभी पर्यटकों का प्रवेश बंद है, जिसे दो सितंबर से खोले जाने की संभावना है. बता दें कि राज्य सरकार ने कुछ महीने पहले कोविड-19महामारी को देखते हुए आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था.

Leave a comment