
नई दिल्ली : फिल्म एक्स्ट्रैक्शन एक्शन से भरपूर एक जबरदस्त फिल्म है. जिसमें शुरू से लेकर आखिर तक बंदूकों, हेलीकॉप्टरों, गाड़ियों और इंसानी धमाकों की आहट आपको चौका देगी. इस फिल्म के मुख्य किरदार में क्रिस हेम्सवर्थ और बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा है. दोनों ही टक्कर के एक्टर है और फिल्म में दोनों एक्टर ने काम भी टक्कर का ही किया है. वहीं फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ और एक्टर रणदीप हुड्डा के बीत जबरदस्त फाइट भी दिखाई गई है.
आपकों बता दें कि, यह जबरदस्त फिल्म ‘एक्स्ट्रैक्शन’‘सैम हार्गेव’ के डायरेक्न में बनी हैं. वहीं इस फिल्म की कहानी ‘जो रूसो’ ने लिखी है. वहीं इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थस और रणदीप हुड्डा के अलावा पंकज त्रिपाठी भी है. फिल्म में पंकज त्रिपाठीभारत के ऐसे माफिया सरगना बने हैं जिनके बेटे ओवी को बांग्लादेश का उनका प्रतिद्वंद्वी उठवा लेता है. भाड़े पर काम करने वाला टाइलर रेक इस बच्चे को अपराधियों के चंगुल से निकालने ढाका पहुंचता है और लाशों के ढेर बिछा देता है.
वहीं बात अगर क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा की करें तो,दोनों ने एक दूसरे को टक्कर तो दी ही है, काम भी टक्कर का किया है. दोनो एक्टरो को अपने बेटो के प्रति बखूबी प्यार दिखाया गया है. टाइलर का बेटा एक बीमारी के चलते गुजर जाता है. साजू अपने बेटे से आखिरी बार फोन पर बात करते हुए मां का ख्याल रखने को कहता है. वहीं डायरेक्टर ने इस फिल्म को इमोशनल टच भी दिया है. फिल्म के फाइटिंग सीन्स में 90 के दशक के फेमस गाने भी दिए गए है. वहीं प्रियांशु पैन्यूली बांग्लादेश के माफिया सरगना बने हैं. फिल्म एक्स्ट्रैक्शन पबजी खेलने वालों को खूब पसंद आएगी क्योंकि फिल्म का हीरो यहां वही कर रहा है, बस यहां गोलियां एक शहर की सड़कों पर चल रही हैं.
Leave a comment