चीनी लोगों पर हुए आतंकवादी हमले से बौखलाया ड्रैगन,पिछले 3 सालों में इतने लोग हुए इसका शिकार

चीनी लोगों पर हुए आतंकवादी हमले से बौखलाया ड्रैगन,पिछले 3 सालों में इतने लोग हुए इसका शिकार

China-Pakistan Relation:भारत और अमेरिका के बाद चीन में आतंकी हमले शुरू हो गए हैं। इन हमलों को देखते हुए चीन बूरी तरह बोखलया हुया नजर आ रहा है। चीन में हुआ ये हमला पाकिस्तान और चीन के बीच गहरी दोस्ती में दरार का कारण बन सकता है। इन हमलों के मद्दे नजर चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने पाकिस्तानी सेना को आतंकवाद पर अपनी जीरो टॉलरेंस कार्रवाई जारी रखने का आग्रह किया है।

खबरों के अनुसार पिछले कुछ सालों से चीन को लगातार कई आतंकी हमलों का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते चीनी विदेश मंत्री किन गैंग नेचीन की राजधानी बीजिंग में 20 जून को पाकिस्तान सेना की ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान गैंग ने कहा कि हम पाकिस्तान में चीनी कर्मियों और लोगों की लंबे समय से सुरक्षा में सहायता कर रही पाकिस्तानी सेना को धन्यवाद देते हैं।

इसके साथ ही चीनी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारी से कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के साथ निपटने की अपनी कोशिशों से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तानी सेना ही पाकिस्तान का मुख्य आधार है। वहीं पाकिस्तानी सेना ही चीन और पाकिस्तान के बीच की इस दोस्ती की रक्षक है।

अब तक 24 चीनी लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान में पिछले कुछ सांलों से रह रहे चीनी नागरिकों पर कई हमले हो चुके हैं। इन हमलों पर चीन कई बार अपनें लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर कर चुका है। बता दें कि पिछले 3 सालों में पाकिस्तान में तीन ऐसी बड़ी घटनाओं के मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें अब तक करीब 24 चीनी लोगों की मौत हुई है।

Leave a comment