US में दूसरी बार नजर आया चीन का 'जासूसी' गुब्बारा, ड्रैगन ने दावे को किया खारिज

US में दूसरी बार नजर आया चीन का 'जासूसी' गुब्बारा, ड्रैगन ने दावे को किया खारिज

China vs America: चीन और अमेरिका के बीच अक्सर ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है। इस बीच अमेरिका में चीनी गुब्बारे दिखाई देने से दोनों देशों के बीच तल्खियां और बढ़ गई हैं। अमेरिका, कनाडा और अब लैटिन अमेरिका में चीन का जासूसी गुब्बारा दिखाई दिया है। पेंटागन ने लैटिन अमेरिका में चीन का जासूसी गुब्बारा दिखाई देने का दावा किया है। हालांकि चीन ने जासूसी गुब्बारे के दावे को सिरे से ख़ारिज किया है। 

अमेरिका ने अमेरिका, कनाडा और अब लैटिन अमेरिका में चीन के जासूसी गुब्बारे दिखाई देने के दावा किया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक गुब्बारा लैटिन अमेरिका से गुजर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि जासूसी गुब्बारा दिखाई देने का ये दूसरा मामला है।  
 
उन्होंने कहा, ने कहा था कि यह स्पाई बैलून मध्य अमेरिका के ऊपर देखा जा सकता है। हालांकि उन्होंने इस बैलून के लोकेशन की पल-पल की जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि बैलून की लोकेशन फिलहाल कहां है और वह किस तरह बढ़ रहा है। इस मामले में वह पल-पल की अपडेट नहीं देना चाहते।
 
US के रक्षामंत्री ने रद्द किया चीन का दौरा 
 
जासूसी गुब्बारे दिखाई देने की घटना के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना चीन का दौरा रद्द कर दिया है। वहीं चीनी विदेश मंत्री यांग यी ने अमेरिकी विदेश मंत्री से फोन पर बात की है। दरअसल, ये घटना ऐसा वक़्त पर हो रही है जब दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में चीन की ताकत को चुनौती देने के लिए अमेरिका  फिलीपींस में अपनी सैन्य टुकड़ियां अमेरिका भेज रहा है। ऐसे में ये घटना हलचम मचाने वाली है। 
 
जासूसी गुब्बारे पर चीन का बयान
 
अमेरिका के इन दावों के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि यह बैलून दरअसल, एक नागरिक एयरशिप है, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। इस बैलून का काम मौसम संबंधी रिसर्च से जुड़ा हुआ है। तेज हवाओं की वजह से यह अपने निश्चित मार्ग से भटककर दूर चला गया।
 

Leave a comment