China threatens India : चीन ने भारत को दी धमकी- कहा इस बार हो सकता है 1962 से भी ज्यादा नुकसान

China threatens India : चीन ने भारत को दी धमकी- कहा इस बार हो सकता है 1962 से भी ज्यादा नुकसान

नई दिल्ली : LAC में हिंसक झड़प के बाद पूरे देशभर में इसका रोष है. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए. वहीं अब गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत ने एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल पर सख्ती बढ़ा दी है.जिसके बाद चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने धमकी भरे लहजे में लिखा है कि भारत जानता है कि चीन के साथ जंग नहीं की जा सकती है, क्योंकि नई दिल्ली को पता है कि अब अगर युद्ध हुआ तो उसका हाल 1962 की लड़ाई से भी बुरा हाल होगा.

आपको बता दें कि, LAC पर हिंसक झड़प के बाद चीन अब धमकीयों पर उतर आया है. ग्लोबल टाइम्स ने एक चीनी विश्लेषक के हवाले से लिखा कि गलवान घाटी में सीमा संघर्ष के बाद भारत के भीतर चीन के खिलाफ राष्ट्रवाद और शत्रुता तेजी से बढ़ रही है. जबकि चीनी विश्लेषकों और भारत के अंदर भी कुछ लोगों ने चेतावनी दी थी कि नई दिल्ली को घर में राष्ट्रवाद को शांत करना चाहिए.

बता दें कि, ग्लोबल टाइम्स में रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में एक चीनी विश्लेषक ने कहा कि अगर नए सिरे से फिर युद्ध होता है तो चीन के साथ 1962 के सीमा विवाद के बाद भारत और अधिक अपमानित होगा, यदि वह घर में चीन विरोधी भावना को नियंत्रित नहीं कर सकता है. वहीं ये भी बता दें कि, पीएम मोदी नेशुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार ने सशस्त्र बलों को कोई भी आवश्यक एक्शन लेने की पूरी आज़ादी दी है. हालांकि पीएम मोदी तनाव को कम करने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दिए.

Leave a comment