US-China Tariff War: चीन ने बड़ा लिया बड़ा फैसला, अमेरिका पर लगा 24 प्रतिशत टैरिफ हटा

US-China Tariff War: चीन ने बड़ा लिया बड़ा फैसला, अमेरिका पर लगा 24 प्रतिशत टैरिफ हटा

US-China Tariff War: चीन ने बड़ी घोषणा करते हुए अमेरिकी सामानों पर लगा 24 प्रतिशत टैरिफ हटा दिया। फिलहाल इसे 1 साल के लिए स्थगित करने के फैसला लिया गया है। बीते दिनों साउथ कोरिया में हुई चीनी राष्ट्रपति शी जिनिं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक के बाद जहां US ने चाइना टैरिफ में 10 प्रतिशत की कटौती की थी, तो वहीं अब चीन ने भी बड़ा फैसला लिया और अमेरिका को राहत दी है।

US-चाइना टैरिफ वॉर हुआ कम

डोनाल्ड ट्रंप शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद US ने चाइना टैरिफ वॉर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। चीन ने बुधवार, 5 नवंबर को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह China में आने वाली सभी अमेरिकी वस्तुओं पर अपने 24 प्रतिशत टैरिफ को एक साल के लिए टाल दिया है। हालांकि, 10 प्रतिशत टैरिफ लगना जारी रहेगा। चीन की ओर से लिया गया ये फैसला, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव में कमी का संकेत है।

कृषि उत्पादों पर 15 प्रतिशत टैरिफ हटा

चाइना के स्टेट काउंसिल टैरिफ कमीशन द्वारा जारी बयान में साल भर के लिए जहां 24 प्रतिशत टैरिफ स्थगित करने और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया गया, तो वहीं दूसरी ओर ये घोषणा भी की गई है कि दुनिया का सबसे बड़ा कृषि आयातक चीन इस महीने 10 नवंबर से अमेरिकी कृषि उत्पादों पर लागू अपने 15 प्रतिशत तक का टैरिफ हटा लेगा।  

Leave a comment