India and china: भारत सरकार के नए नियम से चीन को लगा तगड़ा झटका, जानें क्या पूरा मामला है

India and china:  भारत सरकार के नए नियम से चीन को लगा तगड़ा झटका, जानें क्या पूरा मामला है

नई दिल्ली: भारत और चीन की सीमा पर विवाद बना हुआ है. वहीं भारत ने चीन के खिलाफ कई कड़े कदम उठा रहा है. भारत ने चीन के कई एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी भारत ने आसियान देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता को लेकर नई गाइड़लाइन तैयार की है. जिसके वजह से चीन को दोहरा झटका है. यह नियम 21 सितंबर से लागू होगा.

वित्त मंत्रायल के नए नियम के मुताबिक इन सभी देशों के आयातकों को सोर्स ऑफ ओरिजिन का सर्टिफिकेट पेश करना होगा. किसी भी देश से सामान का आयात हो रहा है, तो उस देश से कम से कम उस समान का 35 प्रतिशत का वैल्यू एडीशन होने पर ही उस सामान को उस देश का माना जाएंगा. इसके बाद ही उसे एफटीए के तहत ही शुल्क माफी का फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि सरकार ने अगस्त महीने में इस नियम से अधिसूचित कर दिया था. जिसे 21 सितंबर से लागू कर दिया जाएंगा.

आपको बता दें कि चीन इन देशों के रास्ते अपना समान भेज रहा था. इस नए नियम के बाद चीन को एक बड़ा झटका लगा है. बता दें कि आसियान देशों के साथ भारत का एफटीए है. जिसकी वजह से इन देशों से आने वाले सामान पर भारत में शुल्क नहीं लगाया जाता है. उन सभी देशों पर केवल 5 प्रतिशत ही टैक्स देना होता है. आसियान में मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे देश जुड़े हुए है.

Leave a comment