EARTHQUAKE: एक बार फिर भूकंप से चीन में तबाही का मंजर, 46 लोगों की मौत

EARTHQUAKE:  एक बार फिर भूकंप से चीन में तबाही का मंजर, 46 लोगों की मौत

बीजिंग: चीन में सोमवार के दिन 6.8तीव्रता के भूकंप आया। जिसमें अबतक 46 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि भूकंप चीन के स्थानीय समयानुसार दोपहर 12बजकर 25मिनट पर आया था। वहीं पुलिस ने शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवा है।

मिली जानकारी के अनुसार,  चीन की दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में 6.8तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें अबतक 46 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबरें है। इस बात की जानकारी चीनी अधिकारियों द्वारा मिल है। वहीं चीन के गांजी और याआन में फंसे 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया गया है। साथ ही सिचुआन में 6,500 से अधिक बचाव दल, चार हेलीकॉप्टर और दो मानव रहित हवाई वाहन तैनात किए गए हैं। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की 1100 टीमें लगाई गई हैं। वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए 50 मिलियन युआन वित्तीय सहायता प्रदान की है।

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर से जमीन से 16 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी से 39 किलोमीटर दूर स्थित है जिसमें कई गांव आते हैं। भूकंप के झटके सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु में भी महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से 226 किलोमीटर दूर स्थित है।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2008 में भूकंप से चीन में धरती हिली थी। जिसमें करीबन दो मिनट के भीतर 69 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भूकंप की तीव्रता 8.2 बताई जाती है। वहीं चीन के सिचुआन प्रांत में आए भूकंप को इसकी विनाशकारी लीला को देखते हुए ग्रेट शिचुआन भूकंप नाम दिया गया।

Leave a comment