आतंकवाद मुद्दे पर चीन ने किया पाकिस्तान का बचाव, बोला- पाक ने आतंक के खिलाफ लड़ते हुए दिए बलिदान

आतंकवाद मुद्दे पर चीन ने किया पाकिस्तान का बचाव, बोला- पाक ने आतंक के खिलाफ लड़ते हुए दिए बलिदान

नई दिल्ली. पाकिस्तान जहां एक ओर दुनियाभर में आतंकवाद मुद्दे को लेकर कटघरे में खड़ा है, वहीं दूसरी ओर एक बार फिर पाकिस्तान के बचाव में चीन सामने आया है. दरअसल, चीन ने आतंकवाद मुद्दे पर पाक का बचाव करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए बलिदान दिए हैं. 

दरअसल, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ ल‍िजिन ने कहा कि आतंकवाद सभी देशों के लिए एक चुनौती है और पाकिस्तान ने इसके खिलाफ लड़ते हुए बलिदान दिए हैं. चीन ने आगे अपने बयान में यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका सम्मान करना चाहिए. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है.
 
बता दें कि अगले महीने एफएटीएफ की बैठक होनी है, जिसमें पाकिस्‍तान के ब्‍लैक लिस्‍ट होने पर फैसला होना है. वहीं दूसरी ओर चीन भारत संग वार्ता टेबल पर आपसी रिश्तों को सुलझाने के लिए कई वादे कर रहा है, लेकिन एलओसी पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
 
 
 
 
 
 
 

Leave a comment