
नई दिल्ली: देशभर में आए दिन सड़क दुर्घटना होने की खबरे सामने आती रहती है। ताजा खबर चीन के ग्वांगझोऊ से आ रही है, जहां एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। वहीं इस हादसे में लगभर 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है। बताया जा रहा है कि कार ड्राइव करने वाले आरोपी शख्स ने हादसे के बाद हवा में नोट भी उड़ाए है। इस के साथ ही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और घयलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
बता दे कि इस हादसे में 22 साल के एक युवक को हिरास्त में लिया गया है। वहीं इस मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा चीन के ग्वांगझू में भीड़भाड़ वाले इलाके में कई लोगों को कार से कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुर्घटना बुधवार (11 जनवरी) को दक्षिणी शहर के एक व्यस्त जंक्शन पर शाम के दौरान हुई। आरोपी शख्स पर जानबूझकर कार से कुचलने का आरोप लगाया जा रहा है।
हादसे के बाद आरोपी ने उड़ाए नोट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दुर्घटना के तुरंत बाद कार चला रहे शख्स को नोट उड़ाते हुए देखा गया। एक चश्मदीद ने स्थानीय मीडिया आउटलेट होंगक्सिन न्यूज को बताया कि शख्स ने जानबूझकर ट्रैफिक लाइट का इंतजार कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। उसने यू-टर्न लिया और लोगों को फिर से टक्कर मारी। चश्मदीद के मुताबिक आरोपी बहुत तेजी से गाड़ी नहीं चला रहा था, लेकिन कुछ लोग वक्त रहते भाग नहीं पाए।
Leave a comment