
Battle of Galwan Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘गलवान की लड़ाई’ का टीजर रिलीज होते ही पड़ोसी देश चीन में हलचल मच गई है। ये फिल्म साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर आधारित है। टीजर सामने आते ही चीनी मीडिया और वहां के सैन्य विशेषज्ञों ने फिल्म पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी है।
चीन ने उठाया कहानी को लेकर सवाल
फिल्म में सलमान खान भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। कर्नल संतोष बाबू गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से संघर्ष के दौरान शहीद हो गए थे। चीन के एक सरकारी अखबार में ये भी कहा गया है कि सलमान खान चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ के नाम से काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार और कहानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
टीजर रिलीज के बाद चीनी सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में भावनाओं और मनोरंजन पर आधारित होती हैं। उन्होंने दावा किया कि फिल्मों में चाहे जितना भी नाटकीय रूप से दिखाया जाए, वे इतिहास की सच्चाई को नहीं बदल सकतीं। इसके साथ ही चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर भी कई यूजर्स फिल्म को अवास्तविक और जरूरत से ज्यादा नाटकीय बता रहे हैं।
भारत ने की थी एलएसी पार
चीन लगातार ये दावा करता रहा है कि गलवान घाटी में संघर्ष भारत की ओर से नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पार करने के कारण हुआ। वहीं भारत का साफ कहना है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसके बाद यह हिंसक झड़प शुरू हुई। इस मुद्दे पर दोनों देशों के दावे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग रहे हैं।
भारत के 20 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि 15 और 16 जून 2020 की रात गलवान घाटी में हुई इस झड़प ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस संघर्ष में भारतीय सेना के 20 वीर जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। वहीं, चीन ने काफी समय बाद आधिकारिक तौर पर अपने केवल 4 सैनिकों की मौत की बात स्वीकार की थी।
रिपोर्ट में आया सामने
हालांकि, चीन के इस दावे पर कई सवाल उठते रहे हैं। एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार की शोध रिपोर्ट के अनुसार, गलवान घाटी की इस झड़प में चीन को कहीं ज्यादा नुकसान हुआ था और उसके 38 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। इस तरह चीन के आधिकारिक आंकड़ों और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के बीच बड़ा अंतर सामने आया है। सलमान खान की फिल्म ‘गलवान की लड़ाई’ अभी रिलीज से पहले ही अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आएगी, इस पर विवाद और तेज हो सकता है।
Leave a comment