China Playing Punjabi Songs On Loudspeaker : चीन ने चली नई चाल, सीमा पर लाउडस्पीकर लगाकर बजा रहा है पंजाबी गाने

China Playing Punjabi Songs On Loudspeaker : चीन ने चली नई चाल, सीमा पर लाउडस्पीकर लगाकर बजा रहा है पंजाबी गाने

नई दिल्ली :  भारत और चीन के बीच पिछले काफी समय से तनाव जारी है. वहीं अब सीमा पर चीन ने अपनी नई चाल चली है. चीन ने एलएसी पर फिंगर-4इलाके में लाउडस्पीकर लगाए हैं और इन लाउडस्पीकरों पर पंजाबी गाने बजा रहा है. वहीं यह भी कह सकते है कि, चीन लाउडस्पीकर के जरिए अब भारत के सैनिकों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

आपको बता दें कि, चीन की सेना ने फिंगर-4 एरिया में लाउडस्पीकर लगाए हैं. वहीं जिस इलाके पर चीनी सेना ने लाउडस्पीकर लगाए हैंवह इलाका 24x7 भारतीय सैनिकों की निगरानी में है. वहीं माना जा रहा है कि, चीनी सेना हमारे सैनिकों को विचलित करने या फिर उन पर दबाव बनाने के लिए इस तरह की चाल चल रही है. कहा ये भी जा रहा है कि, भारत की ओर से तैनात किए गए सैनिकों में सिख सैनिक भी शामिल है जिसकी वजह से चीन की सेना मानसिक दबाव बनाने के तहत इस तरह के गाने बजा रही है.

वहीं चीन और भारत के बीच पैंगोंग इलाके में तनाव बना हुआ है. चीन ने 29-30 अगस्त को पैंगोंग में घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन भारत ने चीन के इस मंसूबें पर पानी फेर दिया और चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में कब्जा भी कर लिया. वहीं कुछ दिन पहले 8 सितबंर को दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस इलाके में काफी जबरदस्त फायरिंग हुई थी. दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच 100 से अधिक राउंड फायर किए गए थे.

Leave a comment