
Intelligence Research by Damien Simon shared a picture of the dam: भारत और चीन का इन दिनों छत्तीस का आंकड़ाबना हुआ है। लाख समझाने के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। बता दें कि अब चीन भारत के पानी पर कब्जा करने की रणनीति पर बना रहा है हालांकि उसे ये भी पता है कि वह इसमें कामयाब नहीं होगा। लेकिन न सब चीजों को देखकर भारत को चिंता में डाल दिया है। दरअसल कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है जिसमें दिखा जा रहा है कि चीन माबजा जांगबो नदी पर नया बांध बना रहा है।
वहीं चीन यह बांध जिस जगह बन रहा है, उससे कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर भारत-नेपाल-चीन की सीमाएं मिलती हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब चीन कि भारत के पानी पर नजर है। दरअसल इंटेलीजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जो भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है। साथ ही साइमन ने दावा किया है कि चीन इस बांध के जरिए इस पूरे इलाके के पानी पर नियंत्रण करना चाहता है। जिस जगह बांध बन रहा है, उसके पास ही पानी का बहुत बड़ा जलाश्य मौजूद है।
साइमन ने जाहिर की चिंता
इंटेलीजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि 2021 की शुरुआत से, चीन भारत और नेपाल के साथ तिराहे की सीमा के उत्तर में कुछ किलोमीटर उत्तर में मब्जा जांगबो नदी पर एक बांध का निर्माण कर रहा है, जबकि संरचना पूरी नहीं हुई है, यह परियोजना भविष्य में पानी पर चीन के नियंत्रण के बारे में चिंताएं बढ़ाएगी।
Leave a comment