
China accident: चीन में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि यहां के यिनचुआन प्रांत में एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हो गया। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे कर शवों को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी चीन के यिनचुआन में देर रात एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट में गैस विस्फोट हुआ। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई और सात का इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे की वीडियो, फोटोज तेजी के साथ वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद रेस्टोरेंट और आसपास की दुकानों में भीषण आग लग गईष
पुलिस के मुताबिक, अचानक एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट में गैस विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से आग लग गई। जिससे अब तक 31 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए। हादसे की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। चीनी प्रशासन आग की वजह की जांच करने में जुट गया है।अब तक 38 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

Leave a comment