UN में चीन को मिली करारी शिकस्त, ECOSOC में भारत बना सदस्य

UN में चीन को मिली करारी शिकस्त, ECOSOC में भारत बना सदस्य

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है. इसी बीच विश्व स्तर पर भी चीन को भारत से करारी शिकस्त मिली है. आर्थिक और सामाजिक परिषद की संस्था यूनाइटेड नेशन कमीशन ऑफ स्टेटस ऑफ वूमन में भारत को एक सदस्य के रूप में चुन लिया गया है. बात दें कि इसकी सदस्यता हासिल करने के लिए अफगानिस्तान और चीन भी शामिल थे.

भारत के संयक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके इस मामले की पूरी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत प्रतिष्ठित ईसीओएसओसी निकाय में सीट जीत गया है. भारत को कमीशन स्टेट ऑफ वूमेन का सदस्य चुन लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमार यह लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्घता का महत्वपूर्ण समर्थन मिला है. इस जीत के बाद के उन्होंने समर्थन करने वाले सभी सदस्य देशों का धन्यवाद किया है. इस चुनावी प्रकिया में भारत और अफगानिस्तान को 54 देशों का समर्थन मिला है. वहीं चीन को एक करारी शिकस्त मिली है.   

आपको बता दें कि यह काउंसिल महिलाओं के हित के लिए कार्य करती है. इस वक्त भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनातनी चल रही है. दोनों के बीच युद्घ जैसी स्थिति बनी हुई है. भारत की इस जीत को विश्व स्तर पर एक अहम जीत मना जा रहा है. वहीं चीन को यहां करारी शिकस्त मिली है. वहीं कोरोना को लेकर पूरे विश्व से चीन की करकरी हुई है. कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार माना गया है.

Leave a comment