China Commanding Officer Died In LAC Violence : चीनी कमांडिंग ऑफिसर की झड़प के दौरान मौत, सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण

China Commanding Officer Died In LAC Violence :  चीनी कमांडिंग ऑफिसर की झड़प  के दौरान मौत, सीमा पर  स्थिति तनावपूर्ण

नई दिल्ली :  लद्दाक की हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए है. वहीं इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है की चीनी सेना का कमांडिंग ऑफिसर झड़प में मारा गया है. साथ ही चीन-भारत के हालात काफी तनावपूर्ण है. सूत्रों का कहना है कि इस झड़प में चीनी सेना के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर है. लोगों के लिए श्रीनगर-लेह हाईवे को बंद कर दिया गया है.

आपको बता दें कि, झड़प के दौरान चीनी सेना के कमांडिंग अफसर की भी मौत हो गई है. एलएसी पर लगातार तनाव बना हुआ है. भारतीय सेना ने लद्दाख के अलावा एलएसी के बाकी हिस्सों पर भी अलर्ट बढ़ा दिया है. श्रीनगर-लेह हाईवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. सक भिडंत में चीनी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है. गलवान के उपर चीनी हेलिकॉप्टरों को उडते देखा गया है. गलवान नदी के किनारे चीनी पोस्ट की तरफ एंबुलेंस की आवाजाही देखी गई है. सूत्रों का कहना है कि इस झड़प में चीनी सेना के 40 से अधिक जवान मारे गए हैं.

वहीं बता दें कि, हिंसक झड़प की शुरूआत 15-16 जून की रात से शुरू हुई. भारत सैनिकों का दल कमांडिंग अफसर कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में चीनी कैंप में गया था. भारतीय दल चीनी सैनिकों के पीछे हटने को लेकर बनी सहमति पर बात करने गई थी, लेकिन वहां भारतीय सैनिकों को चीन का धोखा मिला. बॉल्डर, पत्थर, कंटीले तारों और कील लगे डंडों से चीनी सैनिकों ने हमला बोला.

Leave a comment