चीन ने दिखाया अपना रंग, अरुणाचल में 1 KM अंदर तक घुसे अंदर

भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की हिमाकत करने पर भारतीय सेना ने उठाये कदम। सामान छोड़ सिर पर पैर रख भागे चीनी घुसपैठ
डोकलाम विवाद अभी शांति ही हुआ था कि चीन ने अपना रंग दिखा दिया। उसने एक बार फिर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की हिमाकत की है। चीन का सड़क निर्माण दल भारत के अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ गया। हालांकि जब भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड़ा, तो ये चीनी दल अपने उपकरण छोड़कर भाग गया।
दरअसल ये घटना 28 दिसंबर की है,बताया जा रहा है कि ये चीनी असैन्य दल मार्ग गतिविधियों के लिए आया था, लेकिन भारतीय सैनिकों के कड़े विरोध के बाद वापस लौट गया। ये चीनी दल अपने साथ खुदाई करने वाले उपकरण सहित सड़क बनाने में काम आने वाले कई उपकरण भी लेकर आया था, जिसको वो वापस लौटते समय यही छोड़ भाग खड़े हुए। वहीं चीन ने भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की घटना पर चुप्पी साध ली है जवाब में यह कहना है कि उसे इस बात की कोई जानकारी ही नहीं है।
Leave a comment