
नई दिल्ली: आज यानि 6 अक्टूबर का दिन हर साल विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के रुप में मनाया जाता है। ये एक तरह की मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी है जो शारीरिक संतुलन को प्रभावित करने के साथ-साथ मस्तिष्क के विकास में बाधा उत्पन्न करती है। ये दिन एक छोटे से अभियान से शुरु हुआ था जिसका उद्देशय 'चेंज माई वर्ल्ड इन वन मिनट'था। जिसे ऑस्ट्रेलिया में सेरेब्रल पाल्सी एलायंस संगठन की ओर से शुरू किया गया था।
क्यों मनाया जाता है सेरेब्रल पाल्सी दिवस
सेरेब्रल पाल्सी एक बेहद गंभीर बीमारी है, जिससे हर साल कई बच्चे पीड़ित होते हैं। एक रिसर्च के अनुसार पूरी दुनिया में सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित लगभग 17 मिलियन लोग हैं। जो बच्चे इससे प्रभावित होते है उनकों जीवन भर इस बीमारी के साथ रहना पड़ता है, क्योंकि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। 'विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस' का मुख्य उद्देश्य इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है। एक्सपर्ट्स की माने तो ये बीमारी हर साल कई नवजात शिशुओं में देखने को मिली है, लेकिन इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता की बड़ी कमी है,
क्या है सेरेब्रल पाल्सी
सेरेब्रल पाल्सी दिवस एक तरह की मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी है। जो शारीरिक संतुलन को प्रभावित करने के साथ-साथ मस्तिष्क के विकास में बाधा उत्पन्न करती है। ये आम तौर पर छोटे बच्चो नें पाई जाने वाली बीमारी हैं। सेरेब्रल पाल्सी बीमारी को सीपी के नाम से भी पहचाना जाता है। सेरेब्रल पाल्सी के पीड़ितों में अलग-अलग तरह के लक्षण और परेशानियां नजर आती हैं, जिसके चलते इसे मॉनिटर करना काफी कठिन होता है।बताया जाता है कि महिलोओ की गर्भावस्था के दौरान किसी तरह का इंफेक्शन, खराब मेटर्नल न्यूट्रिशन, मेटर्नल हाइपरटेंशन, अनियंत्रित मधुमेह, थायराइड, धूम्रपान, शराब, जेनेटिक डिसऑर्डर आदि गर्भावस्था के दौरान ब्रेन डैमेज का कारण बनते हैं। इसके अलावा भी कई कारणों से ये स्थिति हो सकती है।
Leave a comment