पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी में कई बड़े खुलासे, भारी मात्रा में कैश हुआ बरामद!

पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी में कई बड़े खुलासे, भारी मात्रा में कैश हुआ बरामद!

Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड मारी है। इस छापेमारी में ईडी ने उनके घर से भारी मात्रा में कैश बरामद किए है। बरामद किए गए कैश की संख्या इतनी ज्यादा थी कि इसके लिए  ईडी अधिकारियों ने दो कैश गिनने वाली मशीनें भी मंगवाई। 

बता दें, भूपेश बघेल के घर सहित 14अन्य जगहों पर रेड मारी गई हैं। इसके अलावा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े एक परिसर की भी तलाशी ली गई है। उनके सारे दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

बता दें, ये कार्रवाई वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है। वहीं, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर भी कार्रवाई की जा रही है। ये कार्रवाई अब तक मिले सबूतों के आधार पर की जा रही है। ईडी की मानें तो चैतन्य का नाम 2100करोड़ रुपये के शराब घोटाले के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक के रूप में शामिल है।

ईडी ने बताया कि ये कार्रवाई साल 2019से 2022के बीच राज्य में लगभग 2,161करोड़ के घोटाले से जुड़ा है। ईडी का कहना है कि इन लोगों ने घोटाले में अहम भूमिका निभाई है। ईडी ने बताया कि इस भ्रष्टाचार के कारण राज्य के खजाने को 2,161करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। साल 2023जुलाई में ईडी ने इस शराब घोटाला केस में एक शिकायत भी दर्ज की थी। इस केस में  रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा का मां शामिल था।

भूपेश बघेल के समर्थकों ने किया हंगामा

बता दें, ईडी ने आज सुबह भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर छापेमारी की। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई। लेकिन सुरक्षा के लिए मौजूद सीआरपीएफ जवानों और भूपेश बघेल के समर्थक के बीच विवाद हो गया। उनके समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन भी किए। इसके अलावा उन्होंने नारेबाजी भी की।

 

Leave a comment