
Encounter In Chhatisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का खात्मा कर दिया है। वहीं, आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं। बता दें कि ये मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगल में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 40नक्सलियों के आने की सूचना बुधवार यानी 11दिसंबर को डीआरजी को मिली थी। वहीं, सूचना मिलने के बाद डीआरजी की टीम नक्सल की खोज में निकली। इस दौरान मुनगा के जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को ठिकाने लगा दिया।
मौके से हथियार बरामद
वहीं, जवानों ने मौके से एक पिस्टल, जिंदा आईईडी और अन्य नक्सल सामाग्री बरामद की है। बता दें कि नक्सलियों ने मुनगा गांव के पास जवानों पर आईडी बलास्ट किया था। जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान योगेश्वर शोरी व मंगलू कुड़िगाम मामूल रूप से घायल हुए हैं। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।
पहले भी हुई है मुठभेड़
इससे पहले, पिछले महीने भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। उस वक्त मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई थी। सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। उसी वक्त नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें पांच नक्सलियों की मौत हो गई थी और दो सुरक्षाबल घायल हो गए थे। घायल सुरक्षाबलों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Leave a comment