Chhattisgarh: बिलासपुर में NH-130 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 5 की मौत

Chhattisgarh: बिलासपुर में NH-130 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 5 की मौत

Chhattisgarh Accidentछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग(NH-130)पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना ग्राम गुमगा के पास हुई। सभी मृतक रायपुर के चंगोराभाटा के निवासी थे और मैनपाट जा रहे थे। मृतकों में दिनेश साहू, संजीव राहुल और दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। उनकी उम्र 25से 30साल के बीच बताई जा रही है।

कार और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर

हादसे में मारे गए तीन युवक जगदलपुर जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में उनकी कार में दो और युवक सवार हो गए। जब उनकी कार गुमगा के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार ट्रक में घुस गई। इस दुर्घटना में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक को गंभीर हालत में उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती किया गया, लेकिन बाद में उसे रायपुर रेफर किया गया। लेकिन अंबिकापुर पहुंचने से पहले युवक की भी मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर किया बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि शवों को निकालने के लिए कटर का उपयोग किया गया। पुलिस ने बताया कि तेज गति इस दुर्घटना का कारण हो सकती है, वहीं सुबह के समय क्षेत्र में धुंध भी थी।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, ट्रक अंबिकापुर की ओर जा रहा था और संभवतः वह ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान वह सामने से आ रही कार से टकरा गया।

Leave a comment