छत्तीसगढ़ में बेलगाम हुई डिफेंडर कार, पांच गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में बेलगाम हुई डिफेंडर कार, पांच गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरामें तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक डिफेंडर कार ने पांच 5 गाडियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही 5 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के भर्ती करा दिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

जानकारी के अनुसार, बेमेतरा में एक तेज रफ्तार डिफेंडर कार ने पां गाडियों में टक्कर मार दी। इसमें एक स्कूटी और 1 पिकअप शामिल है। हादसे में पिकअप सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 लोगों को घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां 2 और लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद काफी ज्याद बवाल देखा गया। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिला। घटना स्थल में सैकड़ों की संख्या लोगों ने कार मालिक के घर में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी कार चालक कपड़ा व्यापारी है। जिसका नाम बंदी मालक सिंह बताया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी रामकृष्ण साहू मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। साथ ही उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

 

Leave a comment