
Chhath Puja 2025 Day 3: इन दिनों भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। फिलहाल महाछठ का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसमें विशेष तौर पर सूर्य देवता और छठ माता की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इनकी पूजा से संतान प्राप्ति, संतान की रक्षा और सुख समृद्धि का वरदान मिलता है। आज छठ पूजा का तीसरा दिन है। इस दिन संध्या अर्घ्य दिया जाएगा।
संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त
आज के दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और सूर्यास्त की शुरुआत 05बजकर 26मिनट पर होगी
आज के दिन की पूजा
डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य क्यों दिया जाता है
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय सूर्य अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं। इसलिए छठ पूजा के दौरान शाम के समय सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर पूजा की जाती है। ज्योतिषियों का कहना है कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा इससे स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।
Leave a comment