
चिनाब घाटी में बचे हुए आतंकियों का जल्द सफाया किया जाएगा। चिनाब घाटी को फिर पूरी तरह से आतंक मुक्त किया जाएगा। फिलहाल जम्मू संभाग शांत है।
कुछ लोग शांति भंग करने की फिराक में जरूर बैठे हुए हैं। लेकिन यह अपने इरादों में कामयाब नहीं होंगे। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं और इनके किसी भी हमले का जवाब देने को तैयार हैं। आईजी जम्मू मुकेश सिंह ने यह बातें पुलिस के राष्ट्रीय स्मरण दिवस पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं। सिंह ने कहा कि चिनाब घाटी में कुछ आतंकी बचे हुए हैं। इन पर सिक्योरिटी फोर्स की कड़ी नजर है। जल्द ही इन लोगों का काम तमाम किया जाएगा। इनके लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्करों का नेटवर्क पहले से ध्वस्त हो चुका है। आतंकी अब अकेले पड़ गए हैं, जिनकी धरपकड़ जारी है। जो पकड़ा नहीं जाएगा, वो मारा जाएगा।

Leave a comment