"यात्रीगण कृपया ध्यान दें..."बिना रजिस्ट्रेशन और ग्रीन-ट्रिप कार्ड के नहीं होगी चार धाम यात्रा

Char Dham Ytra Update: चार धाम की यात्रा हिंदू धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्व रखती है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस जर्नी पर जाते हैं। हाल ही में उत्तराखंड की पवित्र चार धाम यात्रा 2025 में शुरू होने वाली है, और इस बार यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए परिवहन विभाग ने सख्त नियम लागू किए हैं। बिना रजिस्ट्रेशन और ग्रीन-ट्रिप कार्ड के यात्रा करने वाले वाहनों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। दरअसल, हाल ही में उत्तराखंड की पवित्र चार धाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, और अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इस बार यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए परिवहन विभाग ने सख्त नियम लागू किए हैं। बिना रजिस्ट्रेशन और ग्रीन-ट्रिप कार्ड के यात्रा करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
 
चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य
चार धाम यात्रा के लिए सभी श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। यह पंजीकरण ऑनलाइन वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या हरिद्वार, ऋषिकेश और विकासनगर में बने ऑफलाइन काउंटरों पर जाकर किया जा सकता है। इस बार बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रियों को दर्शन से रोका जा सकता है, और वाहनों पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। बता दें रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी देनी जरूरी होगी।
 
यात्रा के लिए ग्रीन और ट्रिप कार्ड हैं जरूरी
व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड जरूरी हैं। बता दें ग्रीन कार्ड वाहन की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच के बाद जारी किया जाता है, जबकि ट्रिप कार्ड में चालक और यात्रियों की पूरी जानकारी मौजूद होती है। आप ये कार्ड greencard.uk.gov.in पर ऑनलाइन बनवा  सकते हैं। ट्रिप कार्ड की वैधता 10 दिन है, और एक वाहन एक धाम का केवल एक फेरा लगा सकता है। प्राइवेट वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जरूरी नहीं, लेकिन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
 
सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी नियम
यात्रियों से अपील है कि वे रजिस्ट्रेशन और जरूरी दस्तावेज पूरे रखें। ड्राइवरों को बंद जूते पहनने और विशेष ट्रेनिंग सर्टिफिकेट रखने की सलाह दी गई है। इन नियमों का पालन कर चार धाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाएं।
 

Leave a comment